चारू शर्मा ने कहा- पीएचएल को भारी संख्या में मिलेगा दर्शकों का प्यार

0
107

मुंबई: प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) का पहला सीजन अब केवल एक महीने दूर है। लीग को लेकर हर तरफ दिलचस्पी बढ़ रही है। लीग का पहला संस्करण 8 जून से जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा और इसका फाइनल 25 जून को होना है।

स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के तौर पर अपार अनुभव रखने वाले चारू शर्मा ने अलग-अलग क्षमताओं में भारत में होने वाले अलग-अलग प्राइवेट लीग्स को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह प्रीमियर हैंडबॉल लीग ऑक्शन के ऑक्शनर (नीलामीकर्ता) भी थे।

अब केवल एक महीने दूर है प्रीमियर हैंडबॉल लीग का पहला सीजन

चारू शर्मा ने पीएचएल के आयोजन को लेकर प्रसन्नता जाहिर की और कहा, “मैं वास्तव में इस तथ्य से उत्साहित हूं कि यह एक नई लीग है और इसे दुनिया के हमारे हिस्से में आगे बढ़ने का एक नया अवसर मिल रहा है। हैंडबॉल एक ओलंपिक खेल है।

यह दुनिया के कई हिस्सों के साथ-साथ भारत में भी बहुत लोकप्रिय खेल है, लेकिन हमारे देश में खड़े होने के लिए इसका प्रोफाइल या आधार नहीं है। लेकिन प्रीमियर हैंडबॉल लीग इसे एक बेस देने में मदद करेगी और यही कारण है कि इसे लेकर मैं उत्साहित हूं।”

चारू शर्मा ने कहा कि भारत में एक निजी हैंडबॉल लीग के आयोजन के लिए यह बिल्कुल सही समय है। चारू ने कहा “भारत में हैंडबॉल के लिए यह सबसे बड़ा समय है। कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी टीमों की सफलता भी बहुत मायने रखती है, लेकिन वह साल में एक बार या हर पांच साल में एक बार होती है।

ये भी पढ़ें : प्रीमियर हैंडबॉल लीग में खेलेगी यूपी की टीम गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश

भारत में कई अन्य खेलों को लेकर और अधिक टूर्नामेंट कराने की जरूरत है। यह काम वैसे आसान नहीं है लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप एक पेशेवर लीग का आयोजन कर रहे हैं तो यह खेल खेलने वाले लोगों को भविष्य के लिए आजीविका कमाने का रास्ता दिखाता है।

अभी आप यह कह सकते हैं कि आप देश के लिए खेलना चाहते हैं और आप देश के लिए जीतना चाहते हैं। देश के लिए तो यह बेहतर है, लेकिन आपकी जीत पर मिलने वाला पुरस्कार शानदार नहीं हैं क्योंकि अगर आप देश के लिए पदक नहीं जीत रहे हैं, तो आपको वित्तीय मदद पहुंचाने वाला नहीं हैं।”

चारू ने आगे कहा, “जिस मिनट एक पेशेवर लीग की शुरुआत होगी, एक नहीं, 12 नहीं, बल्कि सैकड़ों खिलाड़ी धीरे-धीरे इसके माध्यम से अपना जीवन यापन कर सकेंगे। समय के साथ लीग बेहतर और बेहतर होती जाएगी और इससे जरूरतमंद लोगों को नौकरियां मिलेंगी।

इसका कारण यह है कि आने वाली लीग के कारण हैंडबॉल का पूरा इकोसिस्टम तेजी से बेहतर होने जा रहा है।” दिग्गज स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर ने फिर इस बात पर चर्चा की कि उन्हें क्यों लगता है कि हैंडबॉल एक खेल के रूप में भारत में लोकप्रिय होगा और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।

चारू शर्मा ने कहा, “यह एक अत्यधिक एथलेटिक खेल है। इसमें लगातार भाग दौड़ होती रहती है। यह एक लिहाज से बास्केटबॉल की तरह है। हम देखते हैं कि इसमें लगातार गति होती है और मुझे लगता है कि एक ऐसा खेल जिसमें गति है और विजुअल इफेक्ट है तो उसे भारी संख्या में दर्शकों का प्यार मिलेगा।

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसे देखने वाले टेलीविजन पर मैचों का लुत्फ ले रहे या फिर मीडिया के माध्यम से या फिर स्टेडियमों में बैठकर। तथ्य यह है कि लगातार गति दर्शकों के लिए बहुत आकर्षक होती है। आप अपनी आंखें कोर्ट से नहीं हटा सकते।

आप यह नहीं कह सकते कि मैं इसे 5 मिनट बाद देखूंगा क्योंकि आपकी नजर कोर्ट से हटी तो आप निश्चित तौर पर कोई रोमांचक क्षण मिस कर देंगे।” चारू ने अंत में कहा, “यह एक ऐसा खेल है, जिसका हमारे देश में कोई बुनियादी ढांचा नहीं है। एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर जो अंतरराष्ट्रीय फैसिलिटी को को टक्कर दे सकता है।

यदि आप टाप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनडोर गेम खेलते हैं, तो आपको एक निश्चित स्तर के परिष्कृत बुनियादी ढांचे (sophisticated infrastructure) की आवश्यकता होती है। लेकिन यह एक ऐसा खेल है जिसे आप मैदान पर, लॉन में या फिर आप जहां चाहें वहां खेल सकते हैं।

मुझे लगता है लीग में शामिल हैंडबॉल खिलाड़ियों और विदेशी सितारों को परफॉर्म करते देखकर उन युवाओं के बीच जबरदस्त जोश और रुचि पैदा होगी जो इस खेल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here