चावंगफियांगा मिडिल स्कूल की खिताब के लिए मिनर्वा पब्लिक स्कूल से टक्कर

0
134

बेंगलुरु। चावंगफियांगा मिडिल स्कूल, सैडेन, कुलसिब, मिजोरम और मिनर्वा पब्लिक स्कूल, मोहाली, पंजाब ने 62वें सुब्रतो कप सब-जूनियर (अंडर 14) बालक वर्ग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जीत से खिताबी होड़ में जगह बना ली।
फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को सेना सेवा कोर (एएससी) केंद्र, बेंगलुरु में खेला जाएगा।

62वें सुब्रतो कप सब-जूनियर (अंडर 14) बालक वर्ग टूर्नामेंट

एएससी सेंटर में पहले सेमीफाइनल में, चावंगफियांगा मिडिल स्कूल, सैडेन, कुलसिब, मिजोरम ने मानिकपारा हाई स्कूल, झारग्राम, वेस्ट बेनेगाल को 5-0 से हराया। पहले हाफ में मिजो स्कूल ने तेज शुरुआत की और पहले 15 मिनट में ही तीन गोल की बढ़त ले ली।

इसाक लालमलसावमा ने दो बार जबकि मालसावमकिमा ने तीसरा गोल करके उन्हें पहले हाफ में बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में लालरवाटोइका और वनलालमुआना के दो गोलों ने मिजोरम के लिए स्कोरलाइन पूरी कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

ये भी पढ़ें : सीडीए जबलपुर ने जीता खिताब, 10 विकेट से पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ को दी मात

दूसरे सेमीफाइनल में, मिनर्वा पब्लिक स्कूल, मोहाली, पंजाब, जो काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने बम्पटनर बेंगनाबारी एच.एस.एस., सिबसागर, असम को आसानी से 4-1 से हराकर मंगलवार के फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली।

मिनर्वा पब्लिक स्कूल के लिए आजम ने 24वें मिनट में गोल करना शुरू किया और अगले ही मिनट में रोकश ने उनकी बढ़त दोगुनी कर दी।

बस्ताब ने दूसरे हाफ में असम स्कूल की बढ़त को आधा कर दिया, लेकिन राजेश और आजम के गोल ने स्कूल के लिए पंजाब के मोहाली की आसान जीत सुनिश्चित कर दी और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल 10 अक्टूबर को एएससी सेंटर, बेंगलुरु में शाम 4 बजे से खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here