कटक। अल्टीमेट खो खो के दूसरे सीजन में शनिवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में चेन्नई क्विक गन्स और मुंबई खिलाड़ीज का मुकाबला हुआ, जिसे चेन्नई की टीम ने 36-31 के अंतर से जीत लिया।
यह इस सीजन में चेन्नई की तीसरी और लगातार दूसरी जीत है जबकि मुंबई खिलाड़ीज को लगातार चौथी हार मिली है। इस जीत के साथ चेन्नई क्विक गन्स कुछ समय के लिए ही सही अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
अब तक अजेय चल रही चेन्नई ने टास जीतकर डिफेंस का फैसला किया। बदले में मुंबई ने पावरप्ले लिया और पहले बैच के रूप में आदर्श, सुमोन और लक्ष्मण ने उनका सामना किया। सुमोन 2.14 मिनट डटे रहे और फिर आदर्श का शिकार हुआ लेकिन लक्ष्मण ने ड्रीम रन पूरा किया।
पहला बैच 3.19 मिनट मैट पर रहा। दूसरे बैच में रामजी, विजय और मदन आए। इनके पास भी दो ड्रीम रन का मौका था। रामजी 10 सेकेंड से ड्रीम रन चूक गए। अब 47 सेकेंड बचे थे। तीसरे बैच में दुर्वेश, गिरी और आदित्य आए। मुंबई ने जाते-जाते चार कीमती अंक लिए और 16-1 के साथ टर्न की समाप्ति की।
अब अटैक की बारी चेन्नई की थी। गजानन, प्रतीक और सागर डिफेंड के लिए आए। चेन्नई ने 20 सेकेंड पहले गजानन को चलता किया औऱ फिर दुर्वेश ने सागर को निपटा दिया। यह बैच 1.38 मिनट मैट पर रहा। अब 5.22 मिनट बचे थे और पावरप्ले में रिषिकेश, धीरज और श्रीजेश मैट पर थे।
यह बैच 2.09 मिनट टिका रहा। स्कोर 13-16 था। तीसरे बैच में अनिकेत, अजय और सुभाशीष आए। इनके पास ड्रीम रन का मौका था। इस बैच से सुभाशीष 8 सेकेंड से ड्रीम रन से चूक गया। चौथे बैच के पास खुद को बचाने के लिए 33 सेकेंड थे औऱ यह नाबाद रहा। चेन्नई 19-16 से आगे थे।
तीसरे टर्न में डिफेंड करते हुए चेन्नई का पहला खिलाड़ी 1.04 मिनट में आउट हुआ। गजानन शिंगले ने अल्टीमेट खो खो में 100 अटैक प्वाइंट पूरा किए। पहला बैच पांच सेकेंड से ड्रीम रन से चूक गया। स्कोर 22-19 था। दूसरे बैच में गजानन, विजय और मदन आए और पावरप्ले का सामना किया।
दो खिलाड़ी 1 मिनट में आउट हुए लेकिन रामजी ने ड्रीम रन पूरा किया। वह 3.12 मिनट में आउट हुए। अब 51 सेकेंड बचे थे और मुंबई को 8 अंक की लीड मिली हुई थी। अब सुमोन, आदर्श और लक्ष्मण आए, जिसमें से सुमोन और लक्ष्मण नाबाद रहे। चेन्नई को जीत के लिए 6 शिकार करने थे।
लगातार दूसरी जीत के लिए चेन्नई मैट पर आई। मुंबई का पहला बैच शानदार खेला। पहले खिलाड़ी के तौर पर अविक 1.52 मिनट में आउट हुए। इसके तुरंत बाद शिवा का शिकार कर चेन्नई ने स्कोर 24-30 कर दिया लेकिन रोकेनसन ने ड्रीम रन के साथ टारगेट रिवाइव किया। अब 3.45 मिनट बचे थे।
दूसरे बैच के लिए चेन्नई ने पावरप्ले लिया। इसमें धीरज, रिषिकेश और श्रीजेश थे। दो मिनट में दो का शिकार कर चेन्नई जीत के करीब पहुंच गई। फिर धीरज का भी शिकार हुआ और इस तरह चेन्नई ने 1.09 मिनट शेष रहते यह मुकाबला जीत लिया।
भारतीय खो खो महासंघ के सहयोग से अमित बर्मन द्वारा प्रमोटेड अल्टीमेट खो खो का पहला सीजन जबरदस्त रूप से सफल रहा था।
ये भी पढ़ें : चेन्नई क्विक गन्स की दूसरी जीत, राजस्थान वारियर्स को पहली जीत का इंतजार
इस सफलता ने इसे टेलीविजन दर्शकों की संख्या के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी गैर-क्रिकेट लीग बना दिया। इसका नतीजा हुआ कि यह यूके स्थित बीएनपी ग्रुप के सौजन्य से सीरीज ए फंडिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय स्पोर्ट्स लीग भी बन गई।
सीज़न 2 के दो रोमांचक मैचों का एक्शन शाम 7.30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों और सोनी लिव पर रोजाना प्रसारित किया जा रहा है।