चेस सेंसेशन वंतिका अग्रवाल अब भारत की तीसरे नंबर की खिलाड़ी

0
112
Vantika Agrawal. Photo credit - Lennart Ootes

नई दिल्ली: भारतीय शतरंज की उभरती हुई नायिका वंतिका अग्रवाल अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। वंतिका ने कुल 2428 रेटिंग अंकों के साथ महिला वर्ग में भारत की तीसरे नंबर की खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

2020 ओलंपियाड विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहीं 21 वर्षीय वंतिका अपने हालिया मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में सफल रही हैं। उन्होंने अपने पिछले चार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में 61 अंक हासिल किए, जिनमें स्पेन में आयोजित मेनोरका ओपन में महिला चैंपियन बनना भी शामिल है।

नोएडा में रहने वाली वंतिका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “भारत का नम्बर-3 खिलाड़ी बनना अद्भुत अहसास है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता था कि मैं यह कर लूंगी लेकिन इतनी जल्दी यह सब हो जाएगा, इसकी उम्मीद नहीं कर रही थी। मैं पिछले चार टूर्नामेंट में रैंकिंग बढ़ाने और यह स्थान हासिल करने में कामयाब रही।”

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2023: इकाना की काली मिट्टी की पिच पर एक बार फिर किच-किच

वंतिका ने आगे कहा, “मैं यहां नहीं रुकूंगी और कड़ी मेहनत करती रहूंगी ताकि मैं ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल कर सकूं और भारत की नंबर-1 खिलाड़ी बन सकूं। यही मेरा लक्ष्य है। इसे हासिल करने के लिए मुझे अब और बड़े टूर्नामेंट खेलने की जरूरत होगी।”

महिला ग्रैंडमास्टर वंतिका अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं। वह पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मास्टर खिताब हासिल करने वाली 11वीं भारतीय महिला भी बनीं थीं।

वंतिका हांग्जो में खेले जाने वाले 2022 एशियाई खेलों की तैयारी के लिए आने वाले दिनों में कुछ शीर्ष टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी औऱ इन टूर्नामेंट्स के माध्यम से वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी।

वह इस साल ग्रैंडमास्टर बनने को लेकर भी आश्वस्त हैं क्योंकि उन्हें इस खिताब को हासिल करने के लिए तीन जीएम नॉर्म्स और 2500 रेटिंग अंकों को पार करने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here