लखनऊ। पार्थ व विवान ने यूपी मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन नॉकआउट शतरंज प्रतियोगिता के नॉकआउट सेमीफाइनल प्रतियोगिता में जीत से फाइनल में खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों के तीसरे राउंड में पहले बोर्ड पर गौतमबुद्ध नगर के हर्षित सिंह एवं आगरा के पार्थ भटनागर के बीच हुई बाजी में हर्षित द्वारा 27वी चाल में की बड़ी गलती का फायदा उठाते हुए पार्थ ने प्रतिद्वंद्वी का हाथी पीटते हुए 51 चालों में बाजी जीत ली।
यूपी मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन नॉकआउट शतरंज प्रतियोगिता
चौथे राउंड में पार्थ ने क्वीन पान ओपनिंग से शुरू किया। इस राउंड में हर्षित ने फिर गलती की। उनके द्वारा 22वी चाल में की गई गलती के बाद पार्थ ने अपने हाथी की कुर्बानी देने के बाद हर्षित के दोनों घोड़े पीट दिए। पार्थ ने 40 चालों में जीत से फाइनल में स्थान पक्का किया।
वहीं दूसरे बोर्ड पर तीसरे राउंड में गोरखपुर के विवान शुक्ला और कानपुर की तान्या वर्मा के मध्य सिसिलियन डिफेंस के नाजडार्फ वैरियेशन में मैच हुआ। इसमें तान्या ने 26वीं चाल में बड़ी गलती की। इसके बाद विवान ने तान्या का एक पैदल मार कर बढ़त बनाते हुए 41 चालों में बाजी अपने नाम कर ली।
ये भी पढ़े : सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांचक टक्कर, सभी खिलाड़ियों के बराबर अंक
चौथे राउंड में बदले हुए मोहरों के साथ तान्या ने किंग पान ओपनिंग से खेल शुरू किया। तान्या ने 28वीं चाल में अपने हाथी से प्रतिद्वंद्वी का पैदल मार दिया जो उनको भारी पड़ा। इस गलती के बाद विवान ने तान्या का हाथी पीट दिया और 32 चालों में जीत से फाइनल में इंट्री की।
इस टूर्नामेंट का फाइनल 12 और 13 फरवरी को पार्थ और विवान के मध्य खेला जायेगा। इसके साथ तीसरे और चौथे स्थान के लिए तान्या और हर्षित के मध्य बाजी होगी।