लंबे समय से दर्शक विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की राह देख रहे हैं। पहले यह फिल्म पिछले साल ‘पुष्पा 2’ के साथ सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज टल गई। फिल्म को लेकर एक बार फिर दर्शक उत्साहित हो गए हैं, क्योंकि इससे विक्की के 4 अलग-अलग जबरदस्त अवतार सामने आए हैं।
छावा का मोशन पोस्टर साझा कर मैडॉक फिल्म्स ने लिखा, ‘अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी वो , शेर शिवा का छावा है वो।’ फिल्म से सामने आईं विक्की की नई झलकियों ने दर्शकों की उत्सकुता और बढ़ा दी है। ‘बता दें कि ‘छावा’ का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा, फिल्म 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म के निर्देशक हैं और इसमें विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में होंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। पहली बार ये दोनों कलाकार किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं। अक्षय खन्ना फिल्म में मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़े : छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, पुष्पा 2 के साथ क्लैश टला
Agni bhi woh,
Paani bhi woh,
Toofan bhi woh,
Sher Shiva ka #CHHAAVA hai woh!#ChhaavaTrailer out on 22nd January!Releasing in cinemas on 14th February 2025.#Chhaava #ChhaavaOnFeb14@vickykaushal09 @iamRashmika #AkshayeKhanna #DineshVijan @Laxman10072 @arrahman… pic.twitter.com/ChIl7OJtTR
— Maddockfilms (@MaddockFilms) January 20, 2025