लखनऊ। बच्चों व उनकी माताओं द्वारा कथक एवं भरतनाट्यम के विलय की शानदार प्रस्तुति ‘‘ताल तरंग’ के मनमोहक प्रदर्शन ने हॅार्नर कॉलेज के सभागार ‘एट्रियम’ में आयोजित प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी वर्ग के वार्षिकोत्सव में सबका मन मोहा।
इस दौरान बच्चों ने मोबाइल फोन एडिक्शन पर आधारित नृत्य नाटिका से विशेष संदेश दिया। इससे पूर्व वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अर्चना पाण्डेय (निदेशक, सेंट गैब्रियल कान्वेंट स्कूल, लखनऊ) एवं डा.माला मेहरा, (प्रधानाचार्या, हॅार्नर कॉलेज) ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
धूमधाम से मनाया गया हॉर्नर कॉलेज का प्री प्राइमरी व प्राइमरी वर्ग का वार्षिकोत्सव
शुरुआत में कॉलेज की गायन मण्डली ने सुन्दर गीत ‘वी आर ग्लैड यू आर हेयर’ गाकर सभी का स्वागत किया तथा वासुदेव कुटुम्बकम (सर्वधर्म प्रार्थना) की प्रार्थना की। फिर कॉलेज प्रधानाचार्या डा. माला मेहरा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्चना पाण्डेय ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे ढेर सारा आर्शीवाद दिया। विशिष्ट अतिथि सीएमएस गोमती नगर की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
आज वार्षिकोत्सव में प्री-प्राइमरी के बच्चों के द्वारा ‘सेटिंग द पेस’ योग अभ्यास की शानदार प्रस्तुति के बाद जंगल बुक पर आधारित नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी।
फिर इन नन्हें-मुन्नों ने वंडरलैंड की सैर करते हुए ‘फ्लाइट आफ फेंटेसी नामक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं कॉलेज की गायन मण्डली द्वारा गीत- ‘आई एम इन द लार्डस आर्मी’ व पॉडकास्ट- वायस आफ टुमारो की प्रस्तुति हुई। फिर बच्चों एवं उनके पिता द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ‘बांड ऑफ लव’ ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा म्यूजिकल परफारमेंस ‘सिम्फनी’, लखनऊ की तहज़ीब पर आधारित फैशन शो , ड्रीम्स सोर हाई’ पर नृत्य प्रस्तुति और ताइक्वांडो के दमदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी। समारोह के अंत में प्रधनाचार्या डा.माला मेहरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ये भी पढ़ें : मध्य कमान आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित किया शिक्षा मेला