बच्चों की मेहनत को मिला सम्मान, शालीमार ने किया विद्यार्थियों का अभिनंदन

0
32

लखनऊ। शालीमार ग्रुप ने संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों के उन बच्चों को सम्मानित किया, जिन्होंने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और संस्था दोनों का मान बढ़ाया है। संस्था की ओर से इन विद्यार्थियों को ‘सर्टिफिकेट ऑफ अकैडमिक एक्सीलेंस’ प्रदान किए गए।

कर्मियों के बच्चों को दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला अकैडमिक एक्सीलेंस सर्टिफिकेट’

इस अवसर पर शालीमार के फाउंडर संजय सेठ, डायरेक्टर लीना सेठ, डायरेक्टर मोहम्मद अब्दुल्लाह मसूद और वाइस प्रेसिडेंट – एचआर एंड एडमिन दिव्या जैन उप्पल ने बच्चों को प्रमाण पत्र भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सम्मानित विद्यार्थियों में सृष्टि शुक्ला (पिता: ब्यास बिंदु, विभाग: ऐडमिनिस्ट्रेशन) ने 98.40% अंक हासिल कर ‘शहर की टॉपर’ बनने का गौरव प्राप्त किया। कृष्णा जौहरी (पिता: धीरज चित्रांश, एकाउंट विभाग) ने 96.60% अंक प्राप्त किए। मारिया ख़ान (पिता: मोहम्मद अशफ़ाक़, विभाग: सीआरएम) ने 96.20% अंक प्राप्त किए।

शालीमार परिवार ने बच्चों की सफलता को बताया पूरे संगठन के लिए गर्व की बात

अफ़ज़ल सिद्दीक़ी (पिता: मोहम्मद जावेद सिद्दीक़ी, विभाग: स्टोर) ने 94% अंक प्राप्त किए। आदित्य शर्मा (पिता: नंद लाल शर्मा, विभाग: इलेक्ट्रिकल) ने 93.67% अंक अर्जित किए। वहीं सुमित यादव (पिता: अनिल कुमार यादव, विभाग: पीजीएम) ने 90.50% अंक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया।

शालीमार कॉर्प के होल टाइम डायरेक्टर खालिद मसूद ने कहा, “जब हमारे कर्मचारियों के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह हम सबकी उपलब्धि बन जाती है।

यह समारोह केवल प्रमाण पत्र देने का नहीं, बल्कि सपनों को पहचानने और उन्हें उड़ान देने का अवसर है। यह पूरे शालीमार परिवार की सामूहिक प्रेरणा है। इन बच्चों की मेहनत यह दिखाती है कि अगर परिवार और संस्थान का सहयोग मिले तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता।”

समारोह के अंत में बच्चों और उनके अभिभावकों की आंखों में गर्व और उम्मीद चमक रही थी। शालीमार परिवार सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

ये भी पढ़ें : शालीमार ने कर्मचारियों को सेवा और समर्पण के लिए किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here