लखनऊ: पिछले दो साल से कोरोना के चलते बंद पड़ा केडी सिंह बाबू स्टेडियम का बाल तरणताल आखिरकर आज खुल गया. बाल तरणताल के खुलने के बाद छोटे-छोटे बच्चे खूब अठखेलियाँ लेते नजर आये. आज नन्हें-मुन्ने बच्चे बाल तरणताल में तैराकी का अभ्यास करते हुए बहुत खुश दिख रहे थे.
बाल तरणताल में प्रवेश हेतु 4 से 10 साल तक की आयु के बालक व बालिका अभ्यास हेतु प्रवेश ले सकते है जिन्हें सुबह व शाम के सत्र में प्रशिक्षण मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए आनन्द कुमार श्रीवास्तव (उपक्रीड़ाधिकारी), सतीश यादव (जीवन रक्षक) एवं श्री निशित दीक्षित (जीवन रक्षक) से सम्पर्क कर सकते है.
ये भी पढ़ें : प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने शानदार खेल से जीती विजेता ट्रॉफी