लखनऊ। चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के लड़कों और एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई की लड़कियों ने उत्तर प्रदेश में पहली बार खेले जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 उत्तर प्रदेश में टेबल टेनिस के मुकाबलों में खिताबी जीत दर्ज की।
दूसरी ओर वॉलीबॉल के मुकाबलों में महिला वर्ग में पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला और पुरुष वर्ग में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने खिताबी जीत दर्ज की। मलखंभ में मुंबई औऱ विक्रम विश्वविद्यालय चैंपियन बने।
महिला वॉलीबॉल में पंजाबी यूनिवर्सिटी और पुरुष वर्ग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय बने चैंपियन
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के हाल में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में आज पुरुष वर्ग के फाइनल में चितकारा यूनिवर्सिटी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया।
दूसरी ओर महिला वर्ग के फाइनल में एसआरम यूनिवर्सिटी ने एडमस यूनिवर्सिटी, कोलकाता के खिलाफ 3-0 से खिताबी जीत दर्ज की। यह दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक रहे जिसमें एक-एक अंक के लिए खासा संघर्ष हुआ लेकिन बेहतर रणनीति के सहारे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 को टेबल टेनिस का चैंपियन मिल गया।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 उत्तर प्रदेश राउंडअप
आज खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में चितकारा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा जिन्हें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खिलाड़यों ने कड़ी टक्कर दी लेकिन चितकारा टेबल पर शानदार खेल दिखाते उम्दा टॉप स्पिन और बैक हैंड टॉप स्पिन का प्रदर्शन करते हए जीत अपनी झोली में डाल ली।
टेबल टेनिस पुरुष वर्ग के टीम चैंपियनशिप के फाइनल का पहला मैच चितकारा के यशांश मलिक और चंडीगढ़ के दिव्यांश श्रीवास्तव के बीच खेला गया। यह मुकाबला यशांश मलिक ने 11-4,11-7, 2-11,11-6 से जीता।
इसके बाद दूसरे मैच में जीत चंद्रा ने जश मोदी को 3-11,10-12,11-9,11-7,11-8 से और तीसरे मैच में वेस्ली डो रोसारियो ने खेलेंद्रजीत येंगखोम को 11-8,11-2,11-6 से हराया। इसके साथ ही चितकारा यूनिर्सिटी ने पुरुष टेबल टेनिस मुकाबले का स्वर्ण 3-0 से जीत लिया। इस वर्ग का कांस्य पदक यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास और गुजरात यूनिवर्सिटी ने साझा किया।
ये भी पढ़ें : चितकारा यूनिवर्सिटी लड़कों और एसआरएम यूनिवर्सिटी लड़कियों में टेबल टेनिस चैंपियन
इससे पहले खेले गए महिला वर्ग के फाइनल में एसआरएम यूनिवर्सिटी ने एडमस यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया। पहले मैच में एसआरएम की वी. कौशिका ने दीपानविता बसु को 11-7, 11-9, 12-10 से हराया।
दूसरे मैच में एसआरएम की काव्याश्री ने मुनमुन कुंडू को 11-8, 12-10, 11-7 से हराया। तीसरे मैच में एस. ग्लैडलिन फ्लोरा ने श्रेया घोष को 8-11,11-5,11-8, 4-11, 11-5 से हराया। इस वर्ग में चितकारा यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता को संयुक्त कांस्य पदक मिला।
मलखंभ में मुंबई औऱ विक्रम विश्वविद्यालय बने विजेता
टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबलों के पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेलकूद माननीय गिरीश चंद्र यादव (खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार) सहित डा.नवनीत सहगल (अपर मुख्य सचिव खेल), कमलेश मेहता (महासचिव टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया) और खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने किए।
- वॉलीबॉल
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के इंडोर हाल में खेले जा रहे वॉलीबॉल के मुकाबलों में महिला वर्ग में पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला और पुरुष वर्ग में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय चैंपियन बने।
महिला वॉलीबॉल के देर शाम खेले गए फाइनल में पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला ने एडमस यूनिवर्सिटी को रोमांचक टक्कर में 3-2 (21- 25, 25 – 22, 25 – 22, 15 – 7) से हराया। इस वर्ग के कांस्य पदक के मैच में एसआरएम यूनिवर्सिटी ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ को 3 – 0 (25 – 21, 25 – 17, 25 – 18) से हराया।
ये भी पढ़ें : चितकारा यूनिवर्सिटी लड़कों और एसआरएम यूनिवर्सिटी लड़कियों में टेबल टेनिस चैंपियन
दूसरी ओर पुरुष वॉलीबॉल के फाइनल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने मैंगलौर यूनिवर्सिटी को 3 – 0 (25 – 18, 25 – 22, 25 – 23) से हराया। इस वर्ग का कांस्य पदक एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई ने मद्रास विश्वविद्यालय को 3 – 1 (25 – 23, 25 – 22, 19 – 25, 25 – 22) से हराकर जीता।
- पुरुष हॉकी
पुरुष हॉकी के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबलो में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी को 3-1 से, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पुणे को 7-1 से और जीएनडीयू, अमृतसर ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 4-0 से हराया। संबलपुर विश्वविद्यालय, ओडिशा और पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के मध्य खेला गया मैच 1-1 से ड्रा रहा।
- मलखंब
महिला वर्ग में मलखंब का स्वर्ण पदक मुंबई विश्वविद्यालय ने जीता। रजत पदक सावित्रीबाई फुले-पुणे विश्वविद्यालय को ओर कांस्य बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को मिला। पुरुष वर्ग में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने स्वर्ण, मुंबई विश्वविद्यालय ने रजत और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने कांस्य पदक जीता।
आज के अन्य परिणाम :
- फुटबॉल महिला
संबलपुर विश्वविद्यालय, ओडिशा ने वीईएलएस विश्वविद्यालय को 3-1 से हराया, अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, चिदंबरम ने जीएनडीयू, अमृतसर को 2-0 से हराया
- फुटबॉल पुरुष
जीएनडीयू, अमृतसर ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला को 1-0 से हराया, कन्नूर विश्वविद्यालय, केरल ने कोटा विश्वविद्यालय, राजस्थान को 6-1 से हराया
- मल्लखंब महिला
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय- पोल – 35.50, रोप- 40.65, कुल – 76.15
शिवाजी विश्वविद्यालय- पोल – 32.95 रोप- 40.75 कुल – 73.70
मैंगलोर यूनिवर्सिटी पोल – 32.45 रोप – 38.15 कुल -70.60
- महिला हॉकी
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने एमडी यूनिवर्सिटी हरियाणा को 3-1 से, सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट को 5-0 से और यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर ने पंजाबी यूनिवर्सिटी को 1-0 से हराया।