चौक स्पोर्ट्स स्टेडियम ने जीती बालक फुटबॉल प्रतियोगिता

0
52

लखनऊ। चौक स्पोर्ट्स स्टेडियम ने यूपी खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित बालक जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

चौक स्टेडियम में खेले जा रही प्रतियोगिता के फाइनल में चौक स्पोर्ट्स स्टेडियम ने जूनियर यंग एफसी को 2-0 से हराया। विजेता टीम से देवांश त्रिवेदी ने खेल के 15वें और राज ने 18वें मिनट में गोल दागा।

इससे पूर्व सेमीफाइनल में चौक स्पोर्ट्स स्टेडियम ने बिग ब्लू एफसी को 3-0 से और जूनियर यंग एफसी ने चौक एफसी को 2-0 से हराते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था। आज चौक स्टेडियम में वुशू पावरलिफ्टिंग, फुटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को

मुख्य अतिथि पार्षद अनुराग मिश्रा, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा़ और यूपी वुशू संघ के सचिव मनीष कक्कड़ ने पुरस्कार प्रदान किए। इसके गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम में हॉकी, तलवारबाजी, टेबल टेनिस व टेनिस के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

ये भी पढ़ें : फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल आज, जाने अन्य परिणाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here