लखनऊ। चौक स्टेडियम के ताइक्वांडो प्रशिक्षुओं ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 2 रजत पदक, 5 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीतते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं चौक स्टेडियम के 2 जूनियर खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पदक विजेता खिलाड़ियों को पूर्व उप क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय, लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल, उनके कोच विकास यादव, सीनियर खिलाड़ी सज्जाद हुसैन ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें : मेजबान लखनऊ ने सर्वाधिक 27 स्वर्ण पदकों के साथ जीती ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी
ये भी पढ़ें : यूपी टीम में चुने गए चौक स्टेडियम के पांच व बाबू स्टेडियम के चार ताइक्वांडो खिलाड़ी
पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है:-
- स्वर्ण : उज्जवल गुप्ता- अंडर-45 किग्रा, आयुष कुमार- अंडर- 55 किग्रा
- रजत : प्राजंलि सिंह अंडर-53 किग्रा, पंखुड़ी वर्मा- सब जूनियर
- कांस्य : अनुष्का त्रिपाठी- जूनियर अंडर-68 किग्रा, जोया खान : जूनियर अंडर- 63 किग्रा, अरविंद गुप्ता- सब जूनियर अंडर-44 किग्रा, कुशाग्र पांडेय : सब जूनियर अंडर-27 किग्रा, अर्पित- जूनियर 73 किग्रा