लखनऊ : एसकेडी एकेडमी की सभी पांचों शाखाओं में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर प्रेम और उल्लास का माहौल बनाया।
एसकेडी ग्रुप के निदेशक, मनीष सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “क्रिसमस का त्योहार हमें एक-दूसरे से प्रेम और दया का भाव रखने की प्रेरणा देता है। मैं आप सभी को इस पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”
इस कार्यक्रम में उप निदेशक, निशा सिंह, सहायक निदेशक अकादमिक, कुसुम बत्रा और सभी शिक्षक उपस्थित रहे। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कैम्पस को क्रिसमस ट्री और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी के छात्र अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी पर सम्मानित