लखनऊ। सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), लखनऊ ने अपना 63वां स्थापना दिवस, संस्थान मुख्यालय के सभागृह में संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शोध छात्रों के साथ मनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के निदेशक और सीमैप के पूर्व निदेशक प्रो.अनिल कुमार त्रिपाठी तथा विशेष अतिथि भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान की सहायक प्रोफेसर डॉ. राधिका वेंकटेशन थी।
सीएसआईआर-सीमैप में 63वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित
मुख्य अतिथि प्रो.अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भारत के कई सारे संस्थानों में सीमैप वाकई इकलौता ऐसा संस्थान है जिसने अपने अनुसंधान, कृषि तकनीकी, उन्नत क़िस्मों और कृषि विस्तार कार्य के बल-बूते पर किसानों के मन में आदर का स्थान प्राप्त किया है।
प्रो. त्रिपाठी ने विशेष तौर पर अरोमा मिशन से किसानों की बढ़ती आय के लिए सीमैप की भूमिका किस तरह महत्त्वपूर्ण रही है उसपर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि सीमैप आज न केवल कृषि तकनीकी क्षेत्र में आगे है बल्कि औषधीय और सुगंधित फसलों से प्राप्त घटक और तेल से हर्बल उत्पाद निर्माण का केंद्र बन गया है जो भारतीय युवा, महिला तथा नव उद्योगों को आकर्षित कर रहा है ।
स्थापना दिवस के अवसर पर आमंत्रित विशेष अतिथि डॉ. राधिका वेंकटेशन ने ‘केमिकल एकोलोजी ऑफ इन्सेक्ट इंटरएक्सन’ विषय पर व्याख्यान दिया।
ये भी पढ़े : सीमैप विकसित करेगा सुगंधित तेलों में मिलावट का पता लगाने की तकनीक
इस अवसर पर वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. शेखर चिंतामणि मांडे ने सीएसआईआर-सीमैप के कार्यों के बारे में बताया कि किसानों के लिए गुणवत्ता पूर्ण औषधीय और सुगंधित फसलों की नवीनतम किस्मों का अनुसंधान तथा उन्नत कृषि तकनीकियों के द्वारा किसानों की आय को दो गुना करने का कार्य सीमैप कर रहा है।
डॉ. मांडे ने सीमैप के वैज्ञानिक और कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि सीमैप के नेतृत्व में अरोमा मिशन में दूसरी प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर देश के दूर दराज के क्षेत्रों के किसानों की आय में बढ़ोत्तरी से सीमैप एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
सीमैप स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने संस्थान द्वारा औषधीय और सुगंधित फसलों के संशोधन और कृषि विस्तार के अतीत को आज के गौरवशाली वर्तमान की नींव कहकर संबोधित किया। मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि का स्वागत सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी द्वारा किया। कार्यक्रम का आभार भाषण, डॉ. संजय कुमार, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. आभा मीणा और डॉ. आकांक्षा सिंह ने किया ।