नवाबों के शहर को मिली डीजीआई क्रिकेट स्टेडियम की सौगात

0
181

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अब्दुल काशिफ (55) के अर्द्धशतक से ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने इमोनी ग्रुप अंडर-16 गोल्ड कैप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में आरके सीनियर सेकंड्री क्रिकेट क्लब को 55 रन से हराया।

इस मुकाबले के खेले जाने के साथ ही दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सुल्तानपुर रोड के अंदर डीजीआई क्रिकेट स्टेडियम के रूप में लखनऊ को एक और नए क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिल गयी। इस स्टेडियम की शुरुआत दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी के साथ की है।

इस स्टेडियम का उद्घाटन बाबूराम (सेवानिवृत्त आईएएस), श्रीमती मर्लिन लाल (डीन, दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) और संदीप (सचिव, दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) की गारिमामयी उपस्थिति में किया गया।

ये भी पढ़ें : मिनी राष्ट्रीय रोलबॉल में यूपी के लड़के उपविजेता, लड़कियों को मिला कांस्य पदक

इस अवसर पर सुशील यादव (निदेशक आरबीएन ग्लोबल स्कूल) व हर्षवर्धन शुक्ला (निदेशक आरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल) भी मौजूद थे।

इस दौरान ध्रुव क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच दीपक यादव (पूर्व रणजी ट्रॉफी व सेंट्रल जोन क्रिकेटर) ने बताया कि डीजीआई क्रिकेट स्टेडियम पर राज्य और जिला स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट यूपीसीए और सीएएल की अनुमति लेकर कराये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here