सीएम योगी ने किया विधानभवन स्थित टंडन हॉल के नवीनीकरण का उद्घाटन

0
144

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानभवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया।

एलईडी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत की गाथा को देखा

इस दौरान उन्होंने एलईडी पर उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत की गाथा की कहानी को देखा। नवनिर्मित श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, लोकभवन, विधानभवन, दीपोत्सव आदि की गौरवगाथा को देख सीएम अभिभूत हो उठे।

ये भी पढ़ें : अयोध्या के लिए आठ शहरों से शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सीएम योगी को यहां की विशेषताओं से भी अवगत कराया। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महिला कल्याण व बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समेत कई विधायक आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here