लखनऊ। खेल संसाधन न मिलने के बाद प्रयागराज से पैदल लखनऊ के लिए रवाना हुई दस साल की काजल बिंद ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के लिए शुक्रवार को ही लखनऊ आ गई काजल ने सीएम से मिलने के बाद खुशी जताई।
सीएम योगी ने काजल को भेंट स्वरूप एक ट्रैक सूट देने के साथ ये भी कहा कि काजल का एडमिशन प्रयागराज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराकर उनकी वहां ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। वहीं काजल के अनुसार यहां 5 दिन में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर अच्छा लगा। इस अवसर पर काजल के साथ उसके पिता नीरज और कोच रजनीकांत भी थे।
यूपी के जिला प्रयागराज के छोटे से गांव ललितपुर मंडा से पैदल चलकर लखनऊ आई 10 साल की बच्ची मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग लगभग 211 किलोमीटर पैदल चली थी।
ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे हास्टल के कोच, 50 प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति
काजल ने पिछले दिनों प्रयागराज से नई दिल्ली के इंडिया गेट तक की करीब 720 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी करने के बाद इंदिरा मैराथन में भी हिस्सा लिया था और 42 किमी की मैराथन 4 घंटे 22 मिनट में पूरी की थी।
इंदिरा मैराथन में हिस्स लेने वाले 1000 लोगों में काजल 14वे स्थान पर थी लेकिन उसे नाबालिग होने के चलते कोई इनाम नहीं मिला। यहां तक कि जिला प्रशासन ने उसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया था जिसके चलते उसे कोई भी पुरस्कार नहीं मिला था।