सीएम योगी बोले, सपा सरकार में एक बूंद जल के लिए तरस रहे थे लोग

0
98

लखनऊ। बुंदेलखंड के लोगों को सपा सरकार बूंद-बूंद जल के लिए तरसा रही थी लेकिन आज हमारा बुंदेलखंड ‘हर घर जल’ योजना से आच्छादित हो रहा है। बिना किसी भेदभाव के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। ये बात शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के छठे दिन कही।

विधानसभा में बजट सत्र के छठे दिन सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा प्रहार

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बुंदेलखंड में खेतों के लिए और पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्‍ध नहीं हो पाता था। 2015-2016 में जब राज्‍य सरकार ध्‍यान नहीं दे पाती थी तब भारत सरकार ने ट्रेन भेजी। उसके माध्यम से बड़े-बड़े टैंकर उपलब्ध कराये, पर सपा सरकार ने पानी लेने से  इनकार कर दिया था।

सीएम योगी ने दी जल जीवन मिशन की उपलब्धियों की जानकारी

मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लोगों को सपा सरकार ने एक बूंद जल के लिए तरसा दिया था। पर, हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर घर तक नल से जल पहुंचाने का काम किया।

कहा- भारत सरकार ने जब ट्रेन से पानी भेजा तो सपा सरकार ने नहीं लिया था पानी

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अब तक 82 से 85 लाख परिवारों को हर घर नल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार के बजट में भी भारी भरकम राशी उपलब्ध करायी गयी है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 की तैयारियों को योगी सरकार ने दी रफ़्तार, पढ़ें रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here