प्रखर राष्ट्रीय संवाद मंच, के विशेष सत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आर्थिक भविष्य को लेकर एक निर्णायक संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे”, उत्तर प्रदेश 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में मजबूती से बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह नया उत्तर प्रदेश, नए भारत की ऊर्जा और संकल्प का प्रतीक है। हमारे पास अब वो नेतृत्व, नीति और नियत है जो उत्तर प्रदेश को विकास के शिखर तक ले जाएगी।”
इस अवसर पर Live Times के संस्थापक, सीईओ और एडिटर-इन-चीफ, दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की यह विकास यात्रा सिर्फ एक राज्य की नहीं, बल्कि भारत के नए आर्थिक और सांस्कृतिक युग की नींव है। हमारा उद्देश्य है—सत्य और सरोकारों के साथ ऐसी चर्चाओं को मंच देना जो राष्ट्र निर्माण की सोच को मजबूत करें।”
ये भी पढ़ें : यूपी में नदी संरक्षण के लिए सामूहिक पहल का आह्वान
मुख्य बिंदु जो सामने आए
- उत्तर प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है (2017 में सातवें स्थान पर था)।
- प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर बूम — एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट्स, मेट्रो, लॉजिस्टिक हब्स और वॉटरवेज़।
- अपराध, दंगे और माफिया से मुक्त शासन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति।
- ODOP के ज़रिये हर ज़िले की विशिष्ट पहचान और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा।
- 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर।
- धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन में जबरदस्त उछाल; महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालु।
- जनजातीय समुदायों को योजनाओं और अधिकारों से जोड़कर सामाजिक समावेशन की दिशा में ठोस कदम।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश केवल “संभावनाओं का प्रदेश” नहीं बल्कि “सफलताओं का मॉडल” बन रहा है।