सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस का ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ आयोजित

0
44

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन आज विद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नीरज बोरा, विधायक ने खेल ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए बोरा ने कहा कि अनुशासित एवं संस्कारयुक्त पारिवारिक वातावरण में पले-बढ़े बालक ही समाजिक विकास में रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं और खेलों की इसमें अहम भूमिका है।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं। चरित्र का निर्माण होता है और छात्र एकता की भाषा सीखते हैं।

इसके बाद आज की निर्धारित प्रतियोगिताओं का दौर प्रारम्भ हुआ जिसमें खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदों के लिए खिलाड़ियों के बीच पूरी जोर अज़माइस रही। इन खेल प्रतियोगिताओं जैसे 100 मी रेस, सैक रेस, स्लो साइकिल रेस, अम्ब्रेला रेस, क्रिकेट रेस आदि अनेक रोचक प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेन्स से सम्मानित हुई आर्यमा शुक्ला

इसके अतिरिक्त, जहाँ एक ओर यौगिक एक्सरसाइज, पिरामिड, एरोबिक्स एवं जिमनास्टिक में छात्रों ने, तो वहीं दूसरी ओर ‘टग ऑफ वॉर’ प्रतियोगिता में अभिभावकों ने अपने जौहर दिखाये। विजयी छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल व शील्ड से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप ने कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है और यह खेलों द्वारा ही सम्भव है। अतः इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने समारोह में उपस्थित होकर नन्हें खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here