सीएमएस की 10 छात्राएं नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में चयनित

0
135

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल की 10 प्रतिभाशाली छात्राओं ने नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी परीक्षा (एनआईएफटी-2024) में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

इस प्रतिष्ठित परीक्षा में चयनित सीएमएस छात्राओं में सौम्या चौधरी, साक्षी सक्सेना, रोशनी मूलचंदानी, मानसी वर्मा, मानसी सक्सेना, कशिश अग्रवाल, दिति अरोड़ा, आविशी यादव, अरीबा अंसारी एवं आकृति सिंह शामिल हैं। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एनटीए) द्वारा किया गया, जिसके परिणाम अभी हाल ही में घोषित किये गये हैं।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय की इन होनहार छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही सीएमएस शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जो छात्रों में निहित प्रतिभा व उनकी रूचियों को पहचानकर उसी के अनुरूप छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में बुद्धिमत्ता व ज्ञान का होता है विकास : डा.भारती गाँधी

सीएमएस छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है।

अब ये छात्रायें परीक्षा के आगे के चरणों में भी सफलता अर्जित कर देश के प्रख्यात फैशन संस्थानों में एडमीशन लेकर अपनी रूचि के अनुसार फैशन टेक्नोलॉजी, डिजाइनिंग एवं मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में उच्चशिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर पायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here