लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्राओं फातिमा फिरोज अख्तर, अनन्या यादव एवं तनु अग्रवाल ने अन्तर-विद्यालयी ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
‘माई बेस्ट चाइल्डहुड मेमोरीज’ थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में फातिमा फिरोज अख्तर ने 6 से 10 वर्ष आयुवर्ग के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार जीता है तो वहीं दूसरी ओर अनन्या यादव ने 11 से 14 वर्ष आयुवर्ग एवं तनु अग्रवाल ने 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है।
प्रतियोगिता का आयोजन डैनब्रो मिस्टर ब्राउन एवं ट्रु आब्जर्विंग इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के 6000 से अधिक छात्रों की प्रविष्टियों के बीच सीएमएस की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी रचनात्मक सोच व कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया।
निर्णायक मण्डल ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं की सृजनात्मक व रचनात्मक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सीएमएस अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है।
सीएमएस की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : खाद्य सुरक्षा एवं पोषण में सीएमएस अलीगंज कैम्पस सर्वश्रेष्ठ