सीएमएस गोमतीनगर द्वितीय कैंपस ओवरआल विजेता, हार्नर कॉलेज उपविजेता

0
54

लखनऊ। सीएमएस गोमतीनगर द्वितीय कैंपस के खिलाड़ियों ने 19वीं जिला/ इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सर्वाधिक 16 स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए ओवरआल विजेता की ट्राफी जीत ली। इस चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही मेजबान हार्नर कॉलेज की टीम को उपविजेता ट्राफी मिली।

19वीं जिला/ इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में महानगर मंदिर मार्ग स्थित हार्नर कॉलेज में आयोजित चैंपियनशिप में सीएमएस गोमतीनगर द्वितीय कैंपस ने 16 स्वर्ण, 5 रजत व 5 कांस्य सहित कुल 26 पदक अपने नाम किए।

दूसरी ओर चैंपयनशिप में उपविजेता रही हार्नर कॉलेज ने 10 स्वर्ण, 9 रजत व 7 कांस्य सहित कुल 26 पदक जीते। चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री मनीष मेहरोत्रा (एमडी, सेठ एआर जयपुरिया स्कूल) ने पुरस्कार वितरित किए।

समापन समारोह की अध्यक्षता आयोजन सचिव जावेद खान (महासचिव यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन) ने की। अंत में टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रजा हुसैन ने उपस्थित अतिथिगण व प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार जताया। इस अवसर पर हिना हबीब, अमय चौहान, आशीष चौबे, पूजा अग्रवाल, अर्शी फातिमा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : 19वीं जिला/ इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 7 मई को

इससे पहले चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.माला मेहरा (प्रिसिंपल, हार्नर कॉलेज) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।

चैंपियनशिप में सीएमएस गोमतीनगर द्वितीय कैंपस के ललित राय, यशवर्द्धन प्रसाद, श्रुति पाण्डेय, नैतिक निगम, वीर प्रताप सिंह, विपुल गौतम, श्रेया यादव, अथर्व सिंह, तेजस प्रवीण गौड़, नमन तिवारी, नमिश अग्रवाल, वान्या दुबे, अणर्व पठानिया, निवेदिता दीक्षित, श्रेया सिंह, वंश प्रताप सिंह ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।

दूसरी ओर हार्नर कॉलेज के अनुरोध सिंह, उदिता सिंह, रिमझिम, सुहाना गुप्ता, खुशी चौधरी, सुभाष शर्मा, अनन्या सिंह, अणर्व आनंद, प्राची गौतम, दिव्यांश चौधरी ने स्वर्ण पदक जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here