भावी पीढ़ी में उच्च जीवन मूल्यों के विकास में खेलों की अहम भूमिका

0
72

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस द्वारा दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी खेलकूद समारोह ‘फन-ए-थॉन’का शुभारम्भ आज बड़े ही भव्य स्तर पर विद्यालय के खेल मैदान में हुआ।

इस खेल समारोह में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के मान्टेसरी से लेकर कक्षा-2 तक के छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में चुस्ती-फुर्ती, दमखम व कला-कौशल का भरपूर प्रदर्शन कर ‘इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया,

तो वहीं दूसरी ओर उद्घाटन समारोह में विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।

इससे पहले, मुख्य अतिथि सुमन देवी, अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट एवं कस्टम सुपरिन्टेन्डेन्ट, भारत सरकार एवं चित्रा वेंकटरमण, को-फाउण्डर एवं डायरेक्टर, एटीआईपीएल, ने मशाल प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुमन देवी ने कहा कि भावी पीढ़ी में उच्च जीवन मूल्यों के विकास में खेलों की अहम भूमिका है।

ये भी पढ़ें : छात्रों ने ज्ञान-विज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का किया जोरदार प्रदर्शन

मुख्य अतिथि चित्रा वेंकटरमण ने भी अपने सारगर्भित संबोधन में बाल खिलाड़ियों की खूब हौसलाअफजाई की।कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना के प्रस्तुतीकरण से हुआ जिसके माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारी दुनिया में प्रवाहित हुआ।

इसके बाद आज की निर्धारित प्रतियोगिताओं का दौर प्रारम्भ हुआ जिसमें खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदों के लिए बाल खिलाड़ियों के बीच पूरी जोर अज़माइस रही।

सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या जयश्री कृष्णन ने इस अवसर पर अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है और यह खेलों द्वारा ही सम्भव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here