क्लैट परीक्षा में सीएमएस के श्रेयस पाण्डेय बने ‘यूपी टॉपर’

0
408

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के मेधावी छात्र श्रेयस पाण्डेय ने क्लैट परीक्षा में ऑल इण्डिया 25वीं रैंक अर्जित कर ‘यूपी टॉपर’ का खिताब अपने नाम किया है। इस वर्ष सीएमएस के सर्वाधिक 37 छात्रों ने कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट (क्लैट) में चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।

कन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट परीक्षाफल जारी किये हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएमएस छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा व प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी ने भी श्रेयस की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें : किशोर व युवा पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहा है सीएमएस

क्लैट परीक्षा में सीएमएस से चयनित 37 छात्रों में श्रेयस पाण्डेय, अग्रिमा साहू, मरियम रिजवी, कनिष्क मित्तल, सात्विक गुप्ता, अर्चित यादव, अनन्या राज, प्रखर मिश्रा, तवीषा साहनी, यश रावत, धवल गर्ग, यशी किशोर, सुरभि कुमार, अनुष्का झा, नंदिनी श्रीवास्तव, आर्य उपाध्याय,

अंतरा शुक्ला, श्रुति, निर्विका शुक्ला, वरीशा उपाध्याय, कार्तिकेय माहेश्वरी, दीप वर्मा, मोहिनी राज श्रीवास्तव, सूर्यांश कुशवाहा, श्रीयांसी सिंह, कृष्ण अनुराग पाण्डेय, देवल तिवारी, समृद्धि वर्मा, एश्वर्य प्रताप सिंह, हिमांशी वर्मा, स्नेहा सिंह, जानवी वधेरा, अवि वर्मा, नव्या सिंह, आयुषी राठौर, प्रज्ञा रानी एवं पियूष त्रिपाठी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here