लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कक्षा-8 के छात्र समर्थ तयाल ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित गणित प्रतियोगिता ‘द रामानुजम चैलेन्ज’ में ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन शैक्षिक संस्था यूधिष्ठान फाउण्डेशन के तत्वावधान में किया गया।
इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया।
विभिन्न चरणों में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के इस मेधावी छात्र ने न सिर्फ गणितीय अवधारणाओं की गहरी समझ का प्रदर्शन किया अपितु जटिल सवालों को हल करने की रचनात्मक सोच का प्रदर्शन भी किया।
ये भी पढ़ें : सीएमएस में रोबोटिक्स लैब की हुई शुरुआत
इस प्रकार, सीएमएस के मेधावी छात्र ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की बदौलत आने वाले समय में विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करने का संकेत दिया है।
प्रतियोगिता के आयोजकों ने समर्थ को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है।
सीएमएस का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।