लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड के छात्र सिद्धार्थ पाण्डेय ने देश की प्रतिष्ठित ‘कैट’ परीक्षा में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। कैट में सिद्धार्थ ने 98.5 परसेन्टाइल हासिल करकें यह मुकाम प्राप्त किया है यह जानकारी सीएमएस के मुख्य-जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।
शर्मा ने बताया कि सीएमएस में इस छात्र ने कक्षा मांटेसरी से लेकर इण्टर तक की पढ़ाई उच्च अंको के साथ की है। इसके बाद इन्होंने जेपी यूनिवर्सिटी बुलन्दशहर से 2020 में बी. टेक. सिविल इन्जीनियरिंग में किया। इस समय यह बतौर इन्जीनियर कम्पनी में कार्यरत है।
ये भी पढ़ें : सिटी मांटेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस में ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रेण्डपैरेन्ट्स डे समारोह’ आयोजित
सिद्धार्थ ने बातचीत में बताया कि मैंने आफिस से परीक्षा देनी की अनुमति ली थी और अब मैं टॉप फाइव आईआईएम में एडमीशन लेना चाहता हँ। सिद्धार्थ के पिता एसके पाण्डेय रिटायर्ड सचिवालय अधिकारी व माता जी छाया पाण्डेय गृहणी है।
सीएमएस के इस मेधावी छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों ,व विद्यालय के शान्तिपूर्ण व प्रेरणादायी वातावरण को दिया है, स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र की प्रंशसा करते हुए आशीर्वाद दिया है। प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने भी सिद्धार्थ को बधाई दी है।