सीएमएस छात्र दल उदयपुर एवं माउंट आबू की शैक्षिक यात्रा पर रवाना

0
152

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस का 30 सदस्यीय छात्र दल 6-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर उदयपुर एवं माउंट आबू रवाना हुआ, जिसमें 27 छात्र व 3 शिक्षक शामिल हैं।

छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षका कविता आहूजा शर्मा कर रही हैं, जबकि शिक्षक केबी सिंह एवं सुश्री शैली प्रकाश डेप्युटी टीम लीडर हैं।

इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सीएमएस छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही माउंट आबू, उदयपुर व जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों जैसे नक्की लेक, माउंट आबू वाइल्डलाइफ सैंचुरी, अरावली की पहाड़ियों, दिलवारा जैन मंदिर, लेक पिचोला, सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर-मंतर आदि का भ्रमण करेंगे।

यात्रा के दौरान सीएमएस छात्र विभिन्न प्रख्यात मंदिरों, उद्यानों, झीलों आदि का भ्रमण करेंगे, साथ ही ट्रैकिंग व कैम्प भी करेंगे। सीएमएस छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेगी।

ये भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षा में सीएमएस कैम्ब्रिज का शानदार प्रदर्शन

सिटी मांटेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना, स्वस्थ मनोरंजन तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना है।

शर्मा ने कहा कि आज दुनिया एक ग्लोबल विलेज का स्वरूप धारण कर चुकी है तथापि छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों, सभ्यता व विभिन्न विचारों से रूबरू कराकर उनके दृष्टिकोण को विश्वव्यापी बनाना आज की महती आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here