सीएमएस छात्रा अलीजा बनी गोल्ड टाॅपर

0
84

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-केजी की प्रतिभाशाली छात्रा अलीजा सिद्दीकी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड प्रतियोगिता में गोल्ड टाॅपर का खिताब अर्जित विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई।

यह जानकारी सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने दी। खन्ना ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 2000 विद्यालयों से 75000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया।

इसमें सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने मेन्टल मैथ्स, लाॅजिकल एबिलिटी, जनरल नाॅलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड टाॅपर होने का गौरव अर्जित किया है।

प्रतियोगिता के आयोजकों ने अलीजा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

खन्ना ने बताया कि यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

सीएमएस अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सीएमएस छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सीएमएस के विभिन्न कैम्पसों में छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाई दीपावली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here