सीएमएस छात्र दल जापान रवाना

0
214

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस का 6 सदस्यीय छात्र दल ‘सकूरा साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम’ में प्रतिभाग हेतु जापान रवाना हो गया। जापान रवानगी से पूर्व सीएमएस शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर छात्र दल के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

यह जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। शर्मा ने बताया कि साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम जापान सरकार की शैक्षिक संस्था ‘जापान साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी एजेन्सी (जेएसटी) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के लगभग 30 देशों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।

जापान रवाना होने वाले सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के छात्र सदस्यों में आर्यन सिंह, श्रेया, शुभ मेहरोत्रा, वैभव पाण्डेय एवं वैदेही मिश्रा शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह कर रहे हैं।

शर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सीएमएस छात्र जापान के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों एवं रिसर्च इन्स्टीट्यूट का भ्रमण करंेगे एवं इस दौरान एडवांस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी पर विशेषज्ञों का व्याख्यान एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने साथ ही प्रायोगिक परीक्षण भी प्राप्त करेंगे।

ये भी पढ़ें : इण्डियन स्टेटिस्टिकल सर्विस में सीएमएस छात्रा अग्रिमा को अखिल भारतीय चतुर्थ रैंक

साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिभाग हेतु जापान रवाना होने वाले छात्र विज्ञान विषय में काफी रुचि रखते हैं एवं इस विषय में काफी गहरा ज्ञान रखते हैं। इसी क्षमता की बदौलत इन छात्रों का साइन्स प्रोग्राम हेतु चयन किया गया है।

सीएमएस छात्रों की जापान यात्रा का सम्पूर्ण खर्च आयोजकों द्वारा वहन किया जा रहा है जिसमें आने-जाने की हवाई यात्रा, रहना-खाना व स्थानीय भ्रमण आदि शामिल हैं। शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह शैक्षिक यात्रा उभरती हुई वैज्ञानिक प्रतिभाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप प्रतिभा विकास में विशेष सहायक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here