लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के मेधावी छात्र आदर्श वर्धन को ‘डा. अम्बेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है, जो कि सीएमएस परिवार के लिए गौरव की बात है।
आदर्श को यह अवार्ड भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत डा. अम्बेडकर फाउण्डेशन द्वारा प्रदान किया गया है, जिसके अन्तर्गत सीएमएस छात्र को उच्चशिक्षा हेतु 50,000 रूपये की नगद धनराशि प्रदान की जायेगी।
सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र को उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए विद्यालय शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। आईएससी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों को डा. अम्बेडकर नेशनल मैरिट अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के इस मेधावी छात्र ने आईएससी (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा-2022 में 98.25 प्रतिशत अंको के साथ शानदार सफलता के आधार पर यह उपलब्धि अपने नाम की है।
डा. अम्बेडकर नेशनल मैरिट अवार्ड से सम्मानित आदर्श वर्धन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ ही अलावा सीएमएस के आध्यात्मिकता व शान्ति से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है।
सीएमएस के मेधावी छात्र अपनी शैक्षणिक प्रतिभा के दम पर लगातार लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं तथापि बोर्ड परीक्षाओं में साल-दर-साल कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं।
वर्ष 2024 की आईएससी व आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा में सीएमएस के 3791 (55.6 प्रतिशत) छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
ये भी पढ़ें : ड्राइंग प्रतियोगिता में सीएमएस छात्राओं को प्रथम पुरस्कार