लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस के कक्षा-7 के प्रतिभाशाली छात्र अर्णव पाण्डेय ने द्वितीय इण्टर-स्कूल वाडो काई कराटे चैम्पियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
इस चैम्पियनशिप के अन्तर्गत अर्णव ने 70 किग्रा से अधिक भार वर्ग में इण्डिविजुअल काटा एवं इण्डिविजुअल क्यूमिटे प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल अर्जित किया है। चैम्पियनशिप का आयोजन वाडो काई कराटे एसोसिएशन, उ.प्र. के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, अलीगंज, लखनऊ में किया गया।
इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते दो गोल्ड मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।
सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।