लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल द्वारा ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि डा. प्रदीप कुमार, संयुक्त निदेशक, शिक्षा, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया।
इस समारोह में आईएससी (कक्षा-12) की द्वितीय इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा में 94.63 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप करने वाली सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की छात्रा आरुषी सिंह चौहान को खास तौर पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही व्यक्तित्व विकास की भी अनिवार्य आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि सीएमएस अपने छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ ही टोटल क्वालिटी परसन बना रहा है।
ये भी पढ़ें : अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सीएमएस छात्र अग्रिम सम्मानित
सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि नेशनल एजूकेशन पालिसी-2020 के अस्तित्व में आने के बाद शैक्षणिक परिदृष्य पर काफी सकारात्मक बदलाव हुए हैं।
इससे पहले सीएमएस की सुपीरियर प्रिन्सिपल एवं क्वालिटी एजुकेशन एवं इनोवेशन विभाग की हेड सुष्मिता घोष ने मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य अतिथियों, मेधावी छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत करते हुए विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों को रेखांकित किया। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने छात्रों व शिक्षकों को आशीर्वाद दिया।
सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन की अगुवाई की निकाले गये इस विशाल मार्च में सीएमएस के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याओं के साथ ही शिक्षा, समाज, साहित्य व पत्रकारिता जगत की प्रख्यात हस्तियों ने शामिल होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता का अलख जगाया।
[…] […]