इण्डिया-जापान टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम में जाएंगी सीएमएस शिक्षिका

0
25

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की शिक्षिका डा. शिक्षा त्रिपाठी एशिया पैसिफिक कल्चरल सेन्टर फॉर यूनेस्को के तत्वावधान में जापान में आयोजित हो रहे इण्डिया जापान टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

सेन्टर फॉर इन्वायर्नमेन्ट एजूकेशन (सीईई) के संयोजकत्व में इस प्रतिष्ठित टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम हेतु पूरे देश से मात्र 8 शिक्षकों को चयनित किया गया है, जिनमें सीएमएस शिक्षिका डा. शिक्षा त्रिपाठी भी शामिल हैं।

भारत व जापान के बीच आयोजित यह एक्सचेंज प्रोग्राम ‘एक्सप्लोरेशन ऑफ प्रोएक्टिव एण्ड कोलाबरेटिव लर्निंग टुवर्डस द रियलाइजेशन ऑफ सस्टेनबल सोसाइटी’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है,

जिसका उद्देश्य भारत और जापान के छात्रों के बीच अर्न्तसाँस्कृतिक सम्बन्धों व सद्भावना को बढ़ावा देने के साथ ही भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु एक-दूसरे के विचारों को साझा करना है।

ये भी पढ़ें : भावी पीढ़ी के चारित्रिक व नैतिक विकास हेतु जागरूक हों अभिभावक: डा. भारती गाँधी

इस यात्रा के दौरान त्रिपाठी जापान के शिक्षकों को सी.एम.एस. की अनूठी ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति पर विस्तार से चर्चा-परिचर्चा कर इसके सकारात्मक पहलुओं से अवगत करायेंगी।

शिक्षा में गुणात्मकता को बढ़ाने एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा-परिचर्चा हेतु सीएमएस शिक्षकों को समय-समय पर विभिन्न देशों के स्कूलों एवं विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित किया जाता रहा है।

इसके साथ ही साथ विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित स्कूलों की प्रधानाचार्या, शिक्षक एवं बच्चे समय-समय पर सिटी मांटेसरी स्कूल की अनूठी ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति के अध्ययन हेतु लखनऊ आते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here