सीएमएस के दो छात्रों को भारत सरकार द्वारा चार-चार लाख की स्कॉलरशिप

0
92

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के छात्र अक्षय प्रताप सिंह एवं सीएमएस आनंद नगर कैम्पस के छात्र क्षितिज त्रिवेदी को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है।

इस प्रकार, दोनों छात्रों को कुल 8 लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। सीएमएस छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।

इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सीएमएस के इन होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सी.एम.एस. के मेधावी छात्र अपनी मेहनत, लगन व रचनात्मक सोच से सफलता के उच्च सोपान पर पहुँचकर निश्चित ही विश्व मानवता की सेवा व कल्याण में सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।

ये भी पढ़ें : वैश्विक दृष्टिकोण के साथ उद्देश्यपूर्ण शिक्षा आवश्यक : गीता गाँधी किंगडन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here