आज गुरु भारती पुरम, सेक्टर-9, इंदिरा नगर, लखनऊ में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सामूहिक देव दीपावली उत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में सच्चिदानंद गोस्वामी, शशिकांत गोस्वामी, संकल्प शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, नितिन, अंशु, प्रेम कुमार, एच पी राय, आशा गोस्वामी, संज्ञा शर्मा, पल्लव शर्मा, अंजू राय, सीमा पवार, किरन राय, कंचन राय, रमा सिंह अरुण कुमार सिंह आदि समस्त गुरु भारतीय पुरम कालोनी व बड़ी संख्या में आस पास की कॉलोनी व स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने भाग लिया।

सभी परिवार अपने साथ दीप लेकर आए और मंदिर परिसर एवं पार्क के चारों ओर दीप प्रज्वलित किए। पूरे क्षेत्र का वातावरण दीपों की ज्योति से आलोकित हो उठा।

इस अवसर पर मां ललिता देवी की उपासना सहित ललिता चालीसा का 21 बार पाठ व भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरा परिसर भक्ति और उत्साह से गूंज उठा। सभी ने मिलकर दीपों से मंदिर परिसर को सजाया और सामूहिक दीपोत्सव का सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया।
यह आयोजन केवल दीपोत्सव नहीं, बल्कि एकता, श्रद्धा और सहयोग का प्रतीक बना। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि “जहाँ एकता और सहयोग की ज्योति जलती है, वहीं सच्चा उत्सव होता है।” सभी श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में इस आयोजन को हर वर्ष परंपरा के रूप में जारी रखने का संकल्प लिया।
ये भी पढ़े : सेवा व सम्मान का उत्सव: लखनऊ में एएमसी (एनटी) पूर्व सैनिकों का पुनर्मिलन













