लखनऊ। कॉल्विन अकादमी ग्रीन और एवी इलेवन ने पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।
पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में काल्विन अकादमी ग्रीन ने मैन ऑफ द मैच आदर्श कुशवाहा (85) और अनिल (नाबाद 58) के अर्धशतकों से सीएपी अकादमी को 147 रन से मात दी।
कॉल्विन अकादमी ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में आठ विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया। आदर्श कुशवाहा ने 85 गेंदों पर 9 चौके से 85 रन और अनिल ने 51 गेंदों पर 6 चौके से नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सीएपी अकादमी से शिवा सिंह, सावंत पाल व चंदन जायसवाल को दो-दो विकेट मिले।
कॉल्विन अकादमी ग्रीन की जीत में चमके आदर्श व अनिल
जवाब में सीएपी अकादमी की टीम 21.2 ओवर में 96 रन ही बना सकी। टीम से अंकित शुक्ला (32) व सुधीर सिंह (20) ही दहाई के आंकड़ें में रन बना सके। कॉल्विन अकादमी ग्रीन से रजत सिंह ने 3 जबकि गौरव पाण्डेय, रणवीर सिंह व हर्षवर्द्धन सिंह को दो-दो विकेट मिले।
एवी इलेवन ने जय प्रकाश गुप्ता को दिलाई जीत
इसके अलावा एक अन्य क्वार्टर फाइनल में एवी इलेवन ने मैन ऑफ द मैच जय प्रकाश गुप्ता (83 रन, 2 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से टीएस अकादमी को 5 विकेट से हराया। टीएस अकादमी ने 38 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 234 रन बनाए। बंटी साहनी (67) व अंश चौधरी (78) ने अर्धशतक जड़े।
ये भी पढ़ें : एलसीए की 6 विकेट से जीत, यशवर्द्धन व दीपक चमके
एवी इलेवन से कृष्णा यादव को तीन, ब्रह्म दत्त द्विवेदी, अमन राज वर्मा व जय प्रकाश गुप्ता को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एवी इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.2 ओवर में 5 विकेट पर 235 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
टीम की जीत में करन शुक्ला ने 87 गेंदों पर 7 चौके से 73 और जय प्रकाश गुप्ता ने 65 गेंदों पर 10 चौके व दो छक्के से नाबाद 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।