कम्बाइंड मीडिया की लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में इंट्री

0
107

लखनऊ। कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत इकाना टी-20 मीडिया कप-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन को आठ विकेट से पराजित करते हुए लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

दिन के दूसरे मैच में टाइम्स ऑफ इंडिया ने फोटो जर्नलिस्ट इलेवन के खिलाफ 102 रन से बड़ी जीत दर्ज की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर कम्बाइंड मीडिया बनाम इलेक्ट्रानिक मीडिया के मैच में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो सही नहीं साबित हुआ और पूरी टीम 15.5 ओवर में 56 रन ही बना सकी।

सलामी बल्लेबाज सतीश भारती (14) के बाद अभिषेक मिश्रा (17) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। कम्बाइंड मीडिया इलेवन के आशु बाजपेयी व विक्रम श्रीवास्तव ने 3-3 विकेट हासिल किए। सुधीर तिवारी व शलभ सक्सेना को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में कम्बाइंड मीडिया ने 10.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाकर मैच जीत लिया। आशु बाजपेयी ने 20 रन व विशाल टंडन ने 29 रन बनाकर टीम की जीत तय की। इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन से मयूर शुक्ला व तरुण सिंह को 1-1 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशु बाजपेयी को मिला।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने फोटो जर्नलिस्ट इलेवन को 102 रन से हराया

दिन के दूसरे मैच में टाइम्स ऑफ इंडिया ने मैन ऑफ द मैच ऋषि सिंह सेंगर (रिटायर्ड नॉट आउट 43), जुहैब (52) व अब्बास रिजवी (41) की पारी से फोटो जर्नलिस्ट इलेवन को 102 रन के बड़े अंतर से हराया।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज राजीव श्रीवास्तव (1) के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद ऋषि सिंह सेंगर ने पारी को संभाला और रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 38 गेंदों पर 6 चौकों से 43 रन बनाए।

इकाना टी-20 मीडिया कप-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता

उनका साथ देते हुए जुहैब (52 रन, 47 गेंद, 5 चौके) व अब्बास रिजवी (41 रन, 27 गेंद, 4 चौके) ने टीम को मजबूती दी। जुहैब ने ऋषि सिंह सेंगर के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रन और अब्बास रिजवी के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की।

ये भी पढ़ें : हिंदुस्तान टाइम्स की शानदार जीत, कम्बाइंड मीडिया की मुश्किल जीत

फोटो जर्नलिस्ट इलेवन के धर्मेंद्र कुमार को तीन विकेट मिले। जवाब में फोटो जर्नलिस्ट इलेवन 16.4 ओवर में मात्र 67 रन ही बना सका। टीम से कमाल बेग (16) व अजय कुमार (नाबाद 13) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। टाइम्स ऑफ इंडिया के ऋषि सिंह सेंगर को तीन एवं अनीश ओबेराय व राजीव श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले।

कल के मैच:-
  • अमर उजाला बनाम मान्यता प्राप्त पत्रकार (सुबह 8 बजे)
  • टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम दैनिक जागरण (सुबह 11:30 बजे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here