पिछड़ने के बाद वापसी, फजल उर रहमान एकादश बना चैंपियन

0
66

लखनऊ। पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फजल उर रहमान एकादश ने प्रथम फजल उर रहमान सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में केडी सिंह बाबू एकादश को 2-1 से हराकर जीत लिया।

केडी सिंह बाबू सोसायटी द्वारा सीबी गुप्त मैदान पर खेले गए फाइनल में केडी सिंह बाबू एकादश ने 15वें मिनट में अनिकेत द्वारा दागे गए गोल से खाता खाला। इसके बाद फजल उर रहमान एकादश ने वापसी की उम्मीद में रणनीति बनाकर खेलना शुरू किया और उसके खिलाड़ियों ने कई शानदार शॉट खेले।

इसका फायदा टीम को मिला जब अर्पित ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर 19वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी।

चौथे क्वार्टर में जीत की उम्मीद में दोनो ही टीमों के खिलाड़ियो ने आक्रमण की झड़ी लगा दी। इसी बीच 59वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को तरुण ने गोल में तब्दील करते हुए फजल उर रहमान को 2-1 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।

समापन समारोह में साई की पूर्व कार्यकारी निदेशक रचना गोविल व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजिया जैदी ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर ओलंपियन सैयद अली व सुजीत कुमार सहित के साथ राकेश टंडन, एमएस बोरा और इमरान उल हक सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : केडी सिंह बाबू इलेवन व फजलुर रहमान इलेवन फाइनल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here