पिछड़ने के बाद वापसी, लखनऊ ने गाजीपुर को हराकर जीता खिताब

0
70

लखनऊ। मेजबान लखनऊ ने 16वीं पद्मश्री पंडित जमनलाल शर्मा सब जूनियर बालक हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में रविवार को गाजीपुर से दो गोल से पिछड़ने के बाद भी 5-2 गोल से जीत हासिल कर खिताब जीता।

केडी सिंह बाबू सोसायटी की ओर से सीबी गुप्त मैदान पर आयोजित टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पिछले वर्ष की संयुक्त विजेता लखनऊ और गाजीपुर के नन्हें हाकी जादूगरों के मुकाबले में लख्ननऊ भारी पड़ा।

फाइनल मुकाबला शुरू होते ही लखनऊ और गाजीपुर के खिलाड़ियों ने गेंद पर हमला बोलते हुए गेंद पर अपना कब्जा करने के प्रयास किये।

16वां पंडित जमन लाल शर्मा सब-जूनियर स्टेट बालक हाकी टूर्नामेंट

हालांकि पहले और दूसरे क्वार्टर में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने लखनऊ पर दबाव बनाते हुए नितन कुमार ने पहले क्वार्टर के 13वें और गणेश कुमार ने दूसरे क्वार्टर के 17वें मिनट में गोल दागकर टीम को 2-0 से खास बढ़त दिला दी। इसके बाद लखनऊ की ओर से कप्तान शिवांश ने अपने खिलाड़ियों के साथ खेल नयी खेल रणनीति तय कर तीसरे क्वार्टर में खेल आक्रामक किया।

तीसरे क्वार्टर में लखनऊ की ओर से आमिर अहमद ने 36वें और मोहम्मद शाहीद ने 45वें मिनट में गोल दागकर 2-2 गोल की बराबरी कर ली। ऐसे में लखनऊ टीम का आत्मविश्वास बढ़ता नजर आया। चौथे व अंतिम क्वार्टर में मैदान में उतरी दोनों टीमों की निगाह ट्राफी पर रही।

इसी मैच अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने गजब की आक्रमकता के साथ एक दूसरे की रक्षा पंक्ति भेदने के प्रयास जारी रखे। आक्रामक रूप में दिखी लखनऊ टीम की ओर से मोहम्मद शाहीद ने तीसरे क्वार्टर के 53वें मिनट में अपने दो गोल के साथ टीम का स्कोर 3-2 पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें : खिताब के लिए लखनऊ के सामने होगी गाजीपुर की चुनौती

इसके बाद लखनऊ की ओर से कप्ता शिव अंशू ने 56वें मिनट में पेनॉल्टी कार्नर गोल और अनस अंसारी ने 58वें मिनट में मैदानी गोल ठोक कर टीम का स्कोर 5-2 पहुंचा दिया जो कि खेल के अंत तक बरकरार रहा। गौरतलब है कि खिताबी मुकाबले में लखनऊ नें 2 गोल से पिछड़ने के बाद उम्दा तालमेल की बदौलत 5-2 गोल से खिताब दोहराने में सफलता हासिल कर ली।

मैच के बाद मुख्य अतिथि ईफेल इन्फ्रा के चेयरमैन एसके गर्ग ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ओलम्पियन सैयद अली, सुजीत कुमार के अलावा अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी मुकुल लाल शाह, इमरानुल हक , राकेश टण्डन, खुर्शीद अहमद, गुरुतोष पाण्डेय, मनोज कुमार, अर्जुन, संतोष सहित तमाम वरिष्ठï खिलाड़ी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here