एएमसी सेंटर में कमीशनिंग समारोह, 41 सैनिक नॉन-टेक्निकल अफसर बने

0
46

लखनऊ : वर्ष 2025 के लिए आर्मी मेडिकल कोर के नॉन-टेक्निकल अधिकारियों का कमीशनिंग समारोह एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ के मेजर एलजे सिंह, अशोक चक्र ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

सैन्य सटीकता के साथ आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल शिवेन्द्र सिंह, एवीएसएम, कमांडेंट, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, ओआईसी रिकॉर्ड्स और आर्मी मेडिकल कोर के कर्नल कमांडेंट ने की।

उन्हें मेजर जनरल विनोद कुमार पात्रा, कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक, ऑफिसर ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी) एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ ने सहयोग दिया।

कुल एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और 40 नॉन-कमीशनिंग ऑफिसर (एनसीओ) और अन्य रैंक (ओआर) को आर्मी मेडिकल कोर के नॉन-टेक्निकल कैडर में शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया गया।

यह इन सभी सैनिकों के लिए एक यादगार पल था क्योंकि वे अपनी वर्तमान रैंक से कमीशंड अधिकारियों के प्रतिष्ठित कैडर में शामिल हुए।

लेफ्टिनेंट जनरल शिवेन्द्र सिंह ने नए कमीशंड अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन पर सौंपी गई महत्वपूर्ण भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को दोहराया।

उन्होंने उनसे अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन दोनों में नैतिकता, ईमानदारी और वफादारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और संगठन के मूल्यों को बनाए रखने के लिए लगातार उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।

समारोह में नए कमीशंड अधिकारियों के रिश्तेदारों और एएमसी सेंटर एंड कॉलेज के अधिकारियों, जेसीओ और ओआर ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें : पुनीत सागर अभियान में एनसीसी कैडेटों का दम, कायाक रेस में दिखा उत्साह

ये भी पढ़ें : एमओबीसी-254: नौ हफ़्ते प्रशिक्षण के बाद मेडिकल ऑफिसर्स ने दिखाई दक्षता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here