विद्यालयों में सुरक्षित परिवेश के लिए समिति गठित, यूनाइटेड फ्रंट ने सराहा

0
118

लखनऊ। विद्यालयों में सुरक्षित परिवेश स्थापित करने हेतु जनपदों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) एवं दिशा-निर्देश जारी करने हेतु समिति गठित करने के लिए यूनाइटेड फ्रंट ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया।

यूनाटेड फ्रंट की ओर से यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार ने दी। डॉ. अतुल ने बताया कि इस संबंध में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा 21 अगस्त को एक कार्यालय आदेश भी जारी किया गया है।

यूनाइटेड फ्रंट ने उत्तर प्रदेश के स्कूल एसोसिएशनों की मांग को पूरा करते हुए सरकार द्वारा गठित की गई इस समिति के लिए विजय किरण आनंद को उनके द्वारा किये गये विशेष प्रयास के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें : सनी देओल नहीं लड़ेंगे चुनाव, बतौर एक्टर करेंगे देश सेवा

डॉ अतुल कुमार ने बताया कि समिति में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को अध्यक्ष नामित किया गया। इसके साथ  राजेन्द्र प्रसाद (वरिष्ठ विशेषज्ञ, स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ) को सदस्य-सचिव बनाया गया है।

डीपी सिंह (विधिक सलाहकार, समग्र शिक्षा), प्रदीप कुमार सिंह (मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), लखनऊ मण्डल), गणेश कुमार (संयुक्त शिक्षा निदेशक, बेसिक, बेसिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ), अनिल कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष, अनएडेड ¬प्राइवेट स्कूल्स, यूपी),

डॉ. दीपक मधोक (कन्वेनर, यूनाइटेड फ्रंट), डॉ. विशाल जैन (चेयरमैन, शान्ती निकेतन विद्यापीठ, मेरठ), श्याम पचौरी (को-कन्वेनर, यूनाइटेड फ्रंट) तथा डॉ. अतुल श्रीवास्तव (को-कन्वेनर, यूनाइटेड फ्रंट) को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here