लखनऊ: चौक स्टेडियम सी ने स्थानीय चौक स्टेडियम के फुटबॉल ट्रेनीज के प्रोत्साहन के लिए आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर- 18 व अंडर- 12 आयु वर्ग में पहला पायदान हासिल किया।
शनिवार को हुई प्रतियोगिता में चौक स्टेडियम में फुटबॉल कोच सज्जाद हुसैन से प्रशिक्षण ले रहे ट्रेनीज ने हिस्सा लिया था जिसमे अंडर-15 आयु वर्ग में चौक स्टेडियम बी की टीम पहले स्थान पर रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव विनीत विसरिया, प्रभात, अमित कुमार आदि लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : टाइगर एफसी, तक्षशिला अकबरपुर, ब्रायन इलेवन व डिफेंस यूनाइटेड अंतिम चार में