गोमतीनगर में बन्दरों के आतंक से मुक्ति हेतु मुख्यमंत्री से शिकायत

0
401

लखनऊ। गोमतीनगर, लखनऊ के विवेक खण्ड, विनय खण्ड, विनीत खण्ड, विश्वास खण्ड, विकास खण्ड आदि क्षेत्रों में बन्दरों के आतंक से नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन सुनवाई पर पहले शिकायत संख्या 40015722086779 के माध्यम से दर्ज कराई गई थी।

परन्तु वन विभाग, लखनऊ ने बिना किसी प्रकार से सम्पर्क किए तथा बिना किसी कार्यवाही के शिकायत को निस्तारित कर दिया था। इस सम्बन्ध में आज पुनः शिकायत संख्या 40015722088737 से दर्ज कराई गई है। बन्दरों के आतंक के कारण गोमतीनगर के विभिन्न खण्डों के नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़े : जल जीवन मिशन कानपुर की समीक्षा, प्रमुख सचिव की चेतावनी, बर्दाशत नहीं होगी ढिलाई

महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक इन बन्दरों के कारण अक्सर छत से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं तथा सड़कों पर बन्दर लोगों को काट भी चुके हैं।

इस बारे में मांग की गई है कि गोमतीनगर, लखनऊ के विभिन्न खण्डों से इन बन्दरों को पकड़वा कर कुकरैल वन में छोड़ा जाए ताकि घनी आबादी वाले क्षेत्र गोमतीनगर के नागरिकों को बन्दरों के आतंक से मुक्ति मिल सके। इसके अतिरिक्त मा. मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि प्रभावी कार्यवाही के बिना शिकायत को निस्तारित न माना जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here