ओपन स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 में ये बने विजेता

0
71

गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कालेज ऐशबाग लखनऊ में चल रही तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य अलोक कुमार मिश्र और वॉलवोरीन फूड लिमटेड के हेड मार्केटिंग सेल संजय भारती द्वारा किया गया।

स्कूली खेलो के स्तर को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी कालेज ने एक अच्छी शुरुआत के साथ कई खेल मैदान तैयार किए।

प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के लखनऊ के विभिन्न स्कूलों से लगभग १०० खिलाड़ियों व साथ ही अन्य जिले कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, अम्बेडकर नगर के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया।

टीम इवेंट बालक वर्ग में प्रथम स्थान एल पी इस साउथ सिटी व द्वितीय स्थान जी एन एल डी रस्तोगी इंटर कालेज, टीम इवेंट बालिका वर्ग में प्रथम स्थान जी एन एल डी रस्तोगी इंटर कालेज व द्वितीय स्थान लामार्टिनियर गर्ल कॉलेज को मिला।

एकल बालक में प्रथम गौस मोहम्मद जी एन एल डी रस्तोगी व द्वितीय स्थान वत्सल मिश्र एस के डी स्कूल को मिला जबकि एकल बालिका में गौसिया ईसा बेला लालबाग व द्वितीय शानवी सिंह स्टेला मैरी को मिला।

युगल बालक में प्रथम आदित्य कुमार और दीपक सहगल व द्वितीय हिमांश राज और गौस मोहम्मद जबकि युगल बालिका में प्रथम शानवी सिंह और समृद्धि व द्वितीय सांची सिंह और वैष्णवी पाल रहे।

ये भी पढ़ें : पहले खो-खो विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर होंगे सलमान खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here