पूर्व क्रिकेटर इकबाल चिश्ती के निधन पर शोक सभा

0
327

लखनऊ। पूर्व क्रिकेटर इकबाल चिश्ती के निधन के बाद एलडीए स्टेडियम अलीगंज में आयोजित एक शोक सभा में मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर समीर मिश्र, गोपाल सिंह, परवेजउल्लाह, मजहर अली, मोहम्मद रशीद, अक्शदीप नाथ, जीशान अंसारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।

मशहूर खेल प्रशासक करीम चिश्ती के भाई  इकबाल चिश्ती स्टैंडर्ड क्लब के संस्थापक सदस्य थे। 82 साल से ज्यादा उम्र के इकबाल चिश्ती का जन्म एक दिसंबर 1939 को पंजाब के मलेरकोटला में हुआ था। बतौर गेंदबाज इकबाल चिश्ती कुछ प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा ले चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here