राजाजीपुरम स्थित जलालपुर फाटक पर 2 लेन रेल ओवरब्रिज का निर्माण स्वीकृत

0
90

लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित जलालपुर फाटक के समीप लक्ष्मण विहार पारा रोड पर किमी. 17.372 पर रेलवे क्रासिंग संख्या 8 स्पेशल 2/टी पर 2 लेन का रेल उपरिगामी सेतु निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इसकी कुल लागत 175.73 करोड़ होगी और इसकी लम्बाई 859.16 मीटर है।

उल्लेखनीय है कि राजाजीपुरम से पारा आने-जाने वाले हजारों वाहनों को अत्यधिक सुविधा होगी क्योंकि इस रेल क्रासिंग से लखनऊ-मुरादाबाद रूट एवं आलमनगर-उतरठिया रूट, दोनों पर ट्रेनों का संचालन हो रहा है। ट्रेनों का आवागमन अत्यधिक होने के कारण यह रेलवे क्रासिंग प्रायः बन्द रहती है।

इस बन जाने से जहां स्थानीय निवासियों, छात्र-छात्राओं को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी वहीं प्रदूषण में कमी, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा, समय और ईंधन की बचत होगी, जिससे लगभग 3 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।

भारत सरकार के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ क्षेत्र से सांसद राजनाथ सिंह के प्रयास से एवं उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार के रेल मंत्री जी के मार्गदर्शन में, दशकों से लंबित इस प्रस्ताव का तकनीकी हल निकालते हुए इस परियोजना को रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी गई है।

ये भी पढ़ें : वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर विकास विभाग के पूंजीगत मद में 2700 करोड़ का बजट

इसका निर्माण रेल मंत्रालय भारत सरकार और उत्तर प्रदेश शासन की 50ः-50ः सहभागिता से किया जा रहा है। सहभागिता हेतु राज्य सरकार की सहमति गत 1 अगस्त को प्राप्त हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा दशकों से लम्बित इस प्रस्ताव का तकनीकी हल निकालते हुए उत्तर रेलवे और राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था जिसे रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 11 सितंबर को उत्तर रेलवे के सप्लीमेन्ट्र अम्ब्रेेला योजना के अन्तर्गत स्वीकृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here