इंदिरा नगर सेक्टर 17 सब्जी मंडी जाने वाले मार्ग का निर्माण शुरू

0
58

लखनऊ। इंदिरा नगर में सेक्टर 17 स्थित सब्जी मंडी तक पहुंचना आम लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ था। जर्जर सड़क पर चलने वाले लोग चोटिल हो रहे थे। आवागमन में भी बड़ी समस्या हो रही थी।

पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव की जानकारी में समस्या आने के बाद उन्होंने तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर भेज कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए।

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सड़क का शिलान्यास किया

अधिकारियों की ओर से रिपोर्ट पेश करने के बाद उन्होंने तत्काल सड़क निर्माण कराए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। लगभग 300 मीटर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार रात को शुरू हो गया।

जर्जर सड़क आम लोगों के लिए बनी हुई थी बड़ी समस्या

लखनऊ पूर्व विधानसभा अंतर्गत इंदिरा नगर सेक्टर 17 से सब्जी मंडी मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य का विधि-विधान से शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद भृगुनाथ शुक्ला, मंडल अध्यक्ष सुमित खन्ना, मंडल उपाध्यक्ष देवेश उपाध्याय, पूर्व पार्षद राममोहन अग्रवाल, शशांक शेखर श्रीवास्तव (गोल्डी ), अनुराग मिश्र, शांतनु दत्ता समेत पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने जनता को आश्वस्त किया की बहुत जल्द ही 22 विकास कार्यों का भी शुभारंभ पूर्वी विधानसभा में होगा। कार्यों की लंबी संख्या शुरुआत होने के क्रम में पहुंच चुकी है। जल्दी यह विकास कार्य धरातल पर दिखाई देने लगेंगे। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा का संकल्प आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाना है।

ये भी पढ़ें : विधायक ओपी श्रीवास्तव ने स्वच्छता सेवा पखवारा में होनहार छात्राओं को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here