नीट-यूजी 2023 के क्वालीफायर के लिये काउंसलिंग व मार्गदर्शन सत्र आयोजित

0
83

लखनऊ। नीट-यूजी 2023 के क्वालीफायर छात्रों के लिये  परामर्श सह मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी और निजी कॉलेजों के कट-ऑफ अंक, राष्ट्रीय और राज्य-वार काउंसलिंग प्रक्रियाओं की विशेषताओं के साथ-साथ उनमें आवश्यक विशिष्ट दस्तावेजों और कॉलेजों को चुनने की विधि की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

आकाश बायजूस द्वारा आयोजित किये गये इस सत्र में लगभग दो सौ लोगों ने हिस्सा लिया। जिन्हें आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के एनईईटी-यूजी के करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ अमित अरोड़ा ने इस सत्र को संबोधित किया।

मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय और राज्य-वार काउंसलिंग प्रक्रियाओं के संबंध में छात्रों और उनके माता-पिता के कई संदेहों का समाधान किया। अमित अरोड़ा ने उन्हें पिछले वर्ष की तुलना में कट-ऑफ अंकों में पंद्रह अंकों की वृद्धि की उम्मीद करने की सलाह दी।

इसका अर्थ है कि एक छात्र को पिछले वर्ष के समान रैंक हासिल करने के लिए इस वर्ष 10 से 15 अंक अधिक प्राप्त करने होंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी कॉलेज में सीट सुरक्षित करने के लिए, सामान्य श्रेणी के छात्र को इस वर्ष 605- 608 अंक प्राप्त करने होंगे।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आकाश बायजूस ने खोला अपना पहला क्लासरूम सेंटर

इस सत्र से छात्रों को अपनी शंकाओं को दूर करने और मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने के अपने सपनों को पूरा करने की तीव्रता में सुधार करने में मदद मिली।

माता-पिता और छात्रों ने न केवल अपनी संतुष्टि और खुशी व्यक्त की, बल्कि उन्हें सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा लाने और उनके सपनों को हासिल करने में मदद करने के लिए आकाश बायजू की टीम और प्रणाली को भी धन्यवाद दिया। ज़ूम सत्र का समापन लक्ष्यों पर टिके रहने और अपने सपनों को हासिल करने में संलग्न रहने की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here