सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का काउंटडाउन शुरू : पंजाब में फाइनल शूट

0
78
साभार : गूगल

बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी देओल एक के बाद एक फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने वाले हैं।

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर एक के बाद एक अपडेट भी सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में सनी देओल की फिल्म की टीम के साथ एक फोटो खूब वायरल हुई थी। इसके अलावा सनी देओल खुद भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर अपडेट देते रहते हैं।

Binoy Gandhi (@binnoykgandhi)

फिल्म बॉर्डर 2 से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म के सितारे शूटिंग के लिए नई लोकेशन पर पहुंच गए गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन और अहान शेट्टी फिल्म बॉर्डर 2 के फाइनल शूट के लिए पंजाब पहुंच गए हैं। वरुण धवन और अहान शेट्ट ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें दोनों फ्लाइट में नजर आ रहे हैं।

Binoy Gandhi (@binnoykgandhi) Ahan Shetty (@ahan.shetty)

इन तस्वीरों में वरुण धवन और अहान शेट्टी एकदम नए लुक में दिखे। अहान शेट्टी और वरुण धवन की मूंछों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। बॉर्डर 2 साल 2026 में 23 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस खबर के साथ-साथ सनी देओल अपने एक वीडियो के लेकर भी चर्चा में है।

https://www.instagram.com/iamsunnydeol/reel/DMcA3vnJhko/?hl=en

सनी देओल की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। सनी देओल के फैंस इस वीडियो पर दिल खोलकर प्यार भी लुटा रहे हैं।

ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म

ये भी पढ़े : Border 2 : अहान शेट्टी ने पुणे में शूटिंग पूरी की, अगले शेड्यूल का इंतजार

ये भी पढ़े : Border 2 : वरुण ने आर्मी कैडेट्स संग लगाए पुश-अप्स, फैंस बोले- ‘गर्व है’

ये भी पढ़े : Border 2 : दिलजीत-अहान के साथ ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग एनडीए पुणे में शुरू

ये भी पढ़े : Border 2 : मिशन पूरा, सनी देओल ने पूरी की शूटिंग, देखें फर्स्ट लुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here